HPBOSE : 10वीं का रिजल्ट स्थगित, मामला कोर्ट पहुंचा
एचपीबीओएसई (HPBOSE) 10वीं का रिजल्ट फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित होने वाला था।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी स्थगित कर दिय है। बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम का मामला कोर्ट पहुंच गया है।
दरअसल, 10वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए निर्धारित किए गए फॉर्मूले के अनुसार अंकों के निर्धारण को लेकर मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया है। इसी के चलते हाईकोर्ट के आदेश पर बोर्ड द्वारा परिणामों की घोषणा को फिलहाल टाल दिया गया है।