शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime minister Modi congratulates Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (08:04 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने दी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने दी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई - Prime minister Modi congratulates Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी और मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के राज्य की उन्नति व समृद्धि की दिशा में काम करने की कामना की।

धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून स्थित राजभवन के उद्यान में एक सादे समारोह में धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कई सांसद, विधायक, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे।
धामी के शपथ लेने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, श्री पुष्कर धामी और आज शपथ लेने वाले अन्य सभी लोगों को बधाई। उत्तराखंड की प्रगति व समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं।उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से विधायक 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं।

धामी ने शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले तीरथ सिंह रावत की जगह ली है। धामी को शनिवार को उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया था।(भाषा)