मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yeddyurappa, Karnataka Assembly, Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (21:51 IST)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : येदियुरप्पा बोले- मेरा मुख्यमंत्री बनना तय

Yeddyurappa
बेंगलुरू। चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया कि उनका मुख्यमंत्री बनना 'तय' है और किसी को इस पर संदेह नहीं होना चाहिए।


येदियुरप्पा ने कहा कि उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए। शिवमोगा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 17 मई को गुरुवार है और 18 मई को शुक्रवार। हमें प्रधानमंत्री की सुविधा वाला समय देखना होगा।

अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। येदियुरप्पा ने उत्साहित कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि कर्नाटक का चुनाव परिणाम उप्र चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति होगा। इस पर कोई भ्रम नहीं है।