बुद्ध पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षाएं अत्यधिक प्रासंगिक हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भगवान बुद्ध की शिक्षाएं अत्यधिक प्रासंगिक हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन समाज से पीड़ा की समाप्ति एवं अन्याय दूर करने के लिए समर्पित था। उनकी दया भावना से वे लाखों लोगों के प्रिय बन गए। उन्होंने कहा कि सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। (भाषा)