• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramchandran to play the role of modi in Film
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अप्रैल 2018 (14:42 IST)

इंटरनेट पर वाइरल हुई थी फोटो, अब फिल्म में बनेंगे मोदी

MP Ramchandran
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल के रूप में इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने वाले एमपी रामचंद्रन अब रील लाइफ में भी मोदी की भूमिका निभाएंगे।
 
रामचंद्रन कन्नड़ फिल्म 'स्टेटमेंट 8/11' में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी पर आधारित है, जिससे देशभर के लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई थी।
 
उल्लेखनीय है कि 2017 में रामचंद्रन की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में वह हूबहू पीएम मोदी के जैसे दिखाई दे रहे थे। दरअसल जब वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि तभी एक छात्र ने उनकी यह तस्वीर खींच कर फेसबुक पर डाल दी थी.।
 
अब तक 'स्टेटमेंट 8/11' की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। पर इस फिल्म से कन्नड़ सिनेमा जगत को बड़ी उम्मीदें हैं। 
ये भी पढ़ें
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर राहुल गांधी, बेहद कठिन मानी जाती है यह यात्रा