मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman and her 2 sons killed in road accident
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जनवरी 2021 (18:55 IST)

स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में महिला और उसके 2 बेटों की मौत, सदमे से दादी की भी गई जान

स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में महिला और उसके 2 बेटों की मौत, सदमे से दादी की भी गई जान - Woman and her 2 sons killed in road accident
सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश)। जिले के बेहट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकल की हुई भिड़ंत में मोटरसाइकल सवार महिला और उसके 2 बेटों की मौत हो गई। इस हादसे के सदमे से बच्चों की दादी की भी मौत हो गई।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) देहात अतुल शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम बेहट थाने के अंतर्गत बाबेलबुजुर्ग गांव के पास माजरा भोजेवाला गांव निवासी मुंतजीर का 18 वर्षीय बेटा साहिब अपनी मां इमराना (45) और छोटे भाई सैफ (11वर्ष) के साथ बेहट से दवा लेकर लौट रहा था।
 
उन्होंने बताया कि इसी दौरान राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों कार ने उनकी मोटरसाइकल में टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शर्मा ने बताया कि घटना से नाराज मृतकों के परिजन और ग्रामीण शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने दिया बल्कि अपने साथ ले गए।

जानकारी के मुताबिक घर पर मुंतजीर की 70 वर्षीय मां अकबरी ने जब अपनी बहू और दो पोतों का शव देखा तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उनकी भी मौत हो गई, चारों को शनिवार को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया।(भाषा)