बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vishwendra Singh's statement on the current political situation in Rajasthan
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (18:49 IST)

मेरा फैसला मुझे चुनने वाले लोगों के हित में होगा : विश्वेंद्र सिंह

मेरा फैसला मुझे चुनने वाले लोगों के हित में होगा : विश्वेंद्र सिंह - Vishwendra Singh's statement on the current political situation in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनका जो भी फैसला होगा वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने उन्हें चुना। राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच विश्वेंद्र सिंह ने 2 ट्वीट किए।

एक ट्वीट में उन्होंने बगावती तेवर अपनाने वाले उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की 4 फोटो का कोलाज लगाया है जिसमें पायलट विभिन्न आंदोलनों में संघर्ष कर रहे हैं।

सिंह ने एक और ट्वीट कर लिखा, मेरा जो भी फैसला होगा, वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने मुझे चुना है। मैं मेरी जनता के हितों के साथ सदैव था, हूं और रहूंगा।सिंह को पायलट का नजदीकी माना जाता है।
सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बेठक में वे शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वे एक रिश्तेदार की बीमारी के चलते दिल्ली में हैं।(भाषा)