मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. income tax raids at rajasthan congress leaders rajiv arora dharmendra rathores residences amid political crisis
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (11:41 IST)

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच CM गहलोत के करीबियों के यहां IT के छापे

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच CM गहलोत के करीबियों के यहां IT के छापे - income tax raids at rajasthan congress leaders rajiv arora dharmendra rathores residences amid political crisis
जयपुर। एक तरफ जहां उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों से गहलोत सरकार संकट में है, वहीं खबरें हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों के यहां आयकर विभाग (Income tax department) द्वारा छापे मारे गए हैं।
आयकर विभाग कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर और राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य राजीव अरोड़ा के कार्यालय और आवास सहित पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।
खबरों के अनुसार 22 ठिकानों पर ये छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में कई जगहों पर सर्च कर रहा है। जयपुर, कोटा, दिल्ली और मुंबई में सर्च चल रही है।

80 अधिकारियों ने मारे छापे : अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, जयपुर, मुंबई और कोटा में तड़के छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 80 आयकर अधिकारियों ने छापा मारा।
 
उन्होंने बताया कि विभाग ने यह कार्रवाई बड़ी नकदी के लेन-देन से जुड़ी जानकारी मिलने और इस लेन-देन में इस समूह का कथित संबंध होने के कारण की। राजस्थान में एक अन्य प्रतिष्ठान की भी तलाशी हो रही है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इस अभियान का संबंध राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट से होने के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
 
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह सर्च करचोरी की शिकायत पर की जा रही है। आयकर छापों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें
शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बढ़ा दबदबा, समर्थकों को मिले बड़े विभाग, सरकार में नंबर-2 नरोत्तम मिश्रा