बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. VIP activity will not be allowed on the day of royal bath in Haridwar
Written By
Last Modified: रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (01:09 IST)

हरिद्वार कुंभ : शाही स्नान के दिन नहीं होगी वीआईपी गतिविधि की अनुमति

हरिद्वार कुंभ : शाही स्नान के दिन नहीं होगी वीआईपी गतिविधि की अनुमति - VIP activity will not be allowed on the day of royal bath in Haridwar
देहरादून। हरिद्वार में आगामी कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिनों में किसी भी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को यहां उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक समन्वय बैठक में लिया गया। बैठक में उन उपायों पर चर्चा की गई, जो आयोजन का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक है।

अगर कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन वीआईपी हरिद्वार आते हैं, तो उन्हें आम भक्त माना जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करने वाले राज्य के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि यह देखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भ्रामक सामग्री तो पोस्ट नहीं की जाती है।

उन्होंने कहा कि बैठक में कानून-व्यवस्था, भीड़ और यातायात प्रबंधन और सोशल मीडिया से संबंधित मुद्दों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की गई। एक अप्रैल से शुरू होने वाले हरिद्वार कुंभ की अवधि इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी को देखते हुए कम करके 28 दिनों तक कर दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता का दावा, मोदी ने ही कलाम को बनाया था राष्ट्रपति