• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. हरिद्वार कुंभ मेला 2021
  3. हरिद्वार कुंभ मेला न्यूज़
  4. Haridwar Kumbh of 30 days, No special trains
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (16:30 IST)

हरिद्वार कुंभ इस बार 30 दिन का, नहीं चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

हरिद्वार कुंभ इस बार 30 दिन का, नहीं चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - Haridwar Kumbh of 30 days, No special trains
देहरादून। इस बार हरिद्वार कुंभ की अवधि घटाकर एक माह कर दी गई है। ऐसे में 1 से 30 अप्रैल के बीच ही इस बार का कुंभ का आयोजन किया जाएगा। 
 
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि कुंभ की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन भेजी गई थी, उसमें कुंभ के दिनों को कम करने की बात थी। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने कुंभ 30 दिन का कराने का निर्णय लिया है।
 
मुख्य सचिव ने बताया कि कुंभ के दौरान कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। मुख्य सचिव ने इसके लिए रेलवे मंत्रालय को पत्र भी भेजा था, जिस पर सहमति बन गई है। कुंभ क्षेत्र से यात्रियों को बाहर ले जाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था होगी। कोई अतिरिक्त बस भी कुंभ में नहीं लगाई जाएगी। कोई भी बस लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।
 
इसके साथ ही कुंभ को देखते हुए केन्द्र सरकार से वैक्सीन की मांग के बाद 1 लाख 46 हजार वैक्सीन प्राप्त हो गई हैं, जो कुंभ में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही व्यापारियों को कुंभ से पहले ही लगा दी जाएंगी।