रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Vijay Sai, Telugu actor, Suicide, Hyderabad
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (20:51 IST)

तेलुगु अभिनेता विजय साई ने 'खुदकुशी' की

तेलुगु अभिनेता विजय साई ने 'खुदकुशी' की - Vijay Sai, Telugu actor, Suicide, Hyderabad
हैदराबाद। तेलुगु अभिनेता विजय साई हैदराबाद के यूसुफगुडा इलाके के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। इंस्पेक्टर के. पूर्णचंदर ने कहा कि उन्होंने अपने घर की छत में लगे पंखे से झूलकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।


उन्होंने कहा, ‘वह 35 साल के थे। साई और उनकी पत्नी अपने बीच हुए विवाद के बाद अलग-अलग रह रहे थे। उनकी पत्नी ने हाल में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।’ साई ने 2001 में तेलुगु फिल्म उद्योग में अपनी पहली फिल्म में काम किया और बाद में ‘बोम्मारिल्लू’ और ‘अम्मायिलु अब्बायिलु’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक मामला दाखिल किया गया है और वे उस वीडियो क्लिप की जांच कर रहे हैं, जिसे कथित तौर पर साई ने अपनी मौत से पहले बनाया था। तेलुगु फिल्म उद्योग की हस्तियों ने अभिनेता के असामयिक निधन पर हैरत जताई। (भाषा)