गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Farmer Suicide Kailash Sharma,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (10:00 IST)

नोटिस से परेशान किसान ने की आत्महत्या!

नोटिस से परेशान किसान ने की आत्महत्या! - Farmer Suicide Kailash Sharma,
गौतमपुरा (इंदौर)। देश में अन्नदाताओं द्वारा अपनी जीवनलीला समाप्त करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कहीं कर्ज के बोझ तो फसलों के उचित दाम नहीं मिलने के कारण किसान मौत को गले लगा रहे हैं। जो किसान जो ठंड, गर्मी, बरसात की परवाह किए जमीन पर हाड़तोड़ मेहनत कर देश की जनता के लिए अन्न की पैदावार करता है, वही आज 'व्यवस्था' का शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर है।
 
इंदौर जिले के गौतमपुरा के पास गांव सुनाला में ऐसे ही किसान ने फांसी लगाकर अपने जीवन का अंत कर लिया। परिजनों के अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी विजिलेंस द्वारा नोटिस दिया गया था। किसान कैलाश शर्मा के पास कुल आधा बीघा खेती है। इतनी रकम नहीं होने कारण कैलाश शर्मा तनाव में थे।  गुरुवार सुबह उन्होंने अपने खेत में लगे आम के पेड़ में लटककर अपनी जान दे दी। कैलाश शर्मा के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। इस अप्रत्याशित घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है।  
 
थाना प्रभारी अशोक कुमार लहरी के मुताबिक कैलाश (50) पिता देवी सिंह शर्मा निवासी सुनाला द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।