गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of displeasure of former minister Imarti Devi is going viral
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अगस्त 2022 (15:12 IST)

पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर गुस्‍से से हुईं लाल, भाजपा कार्यकर्ता को दी धमकी

Imarti Devi
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को मार-मार के राइट कर देने की धमकी दे रही हैं। दरअसल विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान किसी ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए जिससे वे अपना आपा खो बैठीं।

खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भाजपा के एक कार्यकर्ता पर गुस्‍से से लाल होती नजर आ रही हैं। दरअसल पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने विधानसभा डबरा तहसील के पिछोर इलाके में भ्रमण करने के लिए पहुंची थीं।

इसी दौरान रास्ते में नाराज लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिससे वे नाराज हो गईं और तमतमाकर बोलीं- ज्यादा मुंह मत चलाओ, मार-मार के राइट कर देंगे, हमें जानते नहीं हो तुम। पूर्व मंत्री की नाराजगी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, 13 सोना खदानों की नीलामी करेगी सरकार