प्रेमिका के साथ वीडियो चैट कर रहा था, खुद को मारी गोली
पटना। पटना जिले के बेउर थाना में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक रमाकांत प्रसाद ने बताया कि मरने वाले की पहचान आकाश कुमार (19) के रूप में की गई है और उसके मोबाईल फोन की जांच करने पर यह बात प्रकाश में आई कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान बीती रात्रि अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि उसने यह कदम अकादमिक कैरियर के बेहतर नहीं होने तथा उसकी शादी परिजनों द्वारा अपनी पसंद की लडकी के साथ नहीं किए जाने के कारण उसने ऐस कदम उठाया होगा।
रमाकांत ने बताया कि बीते देर रात्रि अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान आक्रोश में आकर युवक ने स्वयं को गोली मार ली जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक की प्रेमिका का मोबाईल फोन जब्त कर लिया है और परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)