रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vardhman Jain donated 2.1 crore rupees to Tirumala temple
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (00:22 IST)

तिरुमाला मंदिर को वर्धमान जैन ने दान में दिए 2.1 करोड़ रुपए

तिरुमाला मंदिर को वर्धमान जैन ने दान में दिए 2.1 करोड़ रुपए - Vardhman Jain donated 2.1 crore rupees to Tirumala temple
तिरुपति। आंध्रप्रदेश में तिरुपति के समीप तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में चेन्नई की एसेस हेल्थकेयर कंपनी की ओर से उपाध्यक्ष वर्धमान जैन ने 2.1 करोड़ रुपए दान दिए हैं। 
 
मंदिर के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जैन भगवान वेंकेटेश्वर के भक्त हैं।
 
जैन और उनके परिवार ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इस राशि का चेक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अवर कार्यकारी अधिकारी को सौंपा। यह देवस्थानम में इस मंदिर का प्रबंधन संभालता है।
 
अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने टीटीडी से इस धनराशि को उसके द्वारा संचालित श्री वेंकेटेश्वर भक्ति चैनल के विकास पर इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में आतंकवादियों की गिरफ्त से रिहा होने के बाद 11 सिख भारत पहुंचे