मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Vaishnidevi helicopter services
Written By
Last Modified: जम्मू , रविवार, 11 सितम्बर 2016 (13:33 IST)

मौसम खराब, हेलीकॉप्टर से वैष्णोदेवी नहीं जा सकेंगे यात्री

मौसम खराब, हेलीकॉप्टर से वैष्णोदेवी नहीं जा सकेंगे यात्री - Vaishnidevi helicopter services
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले में त्रिकुटा की पहाड़ियों में खराब मौसम के कारण रविवार को मां वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई।
 
श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित है।
 
उन्होंने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर सुबह से ही धुंध छाई हुई है। सुबह कुछ उड़ानें भरी गईं लेकिन इसके बाद मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है।
 
उल्लेखनीय है कि कटरा से सांझी छत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शनिवार को भी खराब मौसम के कारण स्थगित थी। सेवा स्थगित होने से ऑनलाइन बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 4 आतंकवादी ढेर