मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter in Kashmir, four terrorist killed
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2016 (14:05 IST)

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 4 आतंकवादी ढेर

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 4 आतंकवादी ढेर - Encounter in Kashmir, four terrorist killed
श्रीनगर। कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट सेना ने रविवार को आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया।
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नौगाम सेक्टर में सीमा रेखा पर चौकस सैनिकों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी तब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि 4 आतंकवदियों को मार गिराया गया है और घटनास्थल से युद्ध की तैयारी के जैसा स्टोर बरामद किया गया है तथा मुठभेड़ अब भी जारी है।

पुंछ में पुलिसकर्मी शहीद : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार सैन्य ठिकाने के पास एक भवन में आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
टोल बूथ पर महिला से छेड़छाड़, 13 गिरफ्तार