गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand govt big decision on chardham yatra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जून 2021 (10:48 IST)

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, चारधाम यात्रा खोलने का आदेश स्थगित

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, चारधाम यात्रा खोलने का आदेश स्थगित - Uttarakhand govt big decision on chardham yatra
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने एक बड़े फैसले में चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया।
 
तीरथ सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। 16 जून के बाद सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी।

फिलहाल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में केवल पुजारियों को पूजा अर्चना संबंधी गतिविधियां कर पाने की अनुमति है।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी थी। सरकार ने चमोली जिले के श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ धाम के दर्शन, रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ धाम के दर्शन और उत्तरकाशी जिले के यात्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करने का नियम बनाया था।
 
ये भी पढ़ें
देश में कोविड-19 के 60,471 नए मामले, संक्रमण दर घटकर 3.45%