शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Birth of a calf with two heads and four eyes in Chandauli
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (18:27 IST)

खबरें जरा हटके : यूपी के चंदौली दो मुंह वाले बछड़े का जन्म

Chandauli
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में दो मुंह वाले बछड़े के जन्म के बाद आसपास के लोगों का बछड़े को देखने के लिए तांता लग गया। यहां तक कि कुछ ग्रामीणों ने तो बछड़े को चमत्कारी मानते हुए उसकी पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी। 
 
यह मामला चंदौली के बरहुली गांव का है, जहां दो सिर वाला यह बछड़ा न सिर्फ गांव में बल्कि पूरे जिले में कौतूहल का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ है। बरहुली गांव के रहने अरविंद यादव की गाय ने रविवार सुबह इस बछड़े को जन्म दिया था। बछड़े को देखकर परिजनों के आश्चर्य का ठिकाना भी नहीं रहा। 
 
हालांकि विज्ञान इस तरह की घटनाओं को विकृति मानता है। वहीं, यादव और उनका परिवार इसे कुदरत का करिश्मा मान रहा है, वहीं ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
Novavax वैक्‍सीन 100 फीसदी तक प्रभावी, कंपनी ने किया दावा...