• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Novavax vaccine is 100% effective, the company claims
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (18:39 IST)

Novavax वैक्‍सीन 100 फीसदी तक प्रभावी, कंपनी ने किया दावा...

Novavax वैक्‍सीन 100 फीसदी तक प्रभावी, कंपनी ने किया दावा... - Novavax vaccine is 100% effective, the company claims
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एक और वैक्‍सीन के असरकारी होने का दावा किया जा रहा है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी नोवावैक्स ने ऐलान किया कि कोरोना के वैरिएंट्स के खिलाफ उसका टीका 90 फीसदी से अधिक यानी हल्के और गंभीर बीमारी की सूरत में यह 100 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करता है। नोवावैक्स को रखना और ले जाना आसान है और उम्मीद की जा रही है कि यह विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति को बढ़ाने में अहम किरदार निभाएगा।

खबरों के मुताबिक, टीका निर्माता नोवावैक्स ने सोमवार को कहा कि उसका टीका कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है और यह वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। यह बात अमेरिका और मैक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई है।

तीसरे चरण के आंकड़ों को जारी करते हुए दवा निर्माता कंपनी ने कहा कि Novavax NVX-CoV2373 संयोजक नैनोपार्टिकल प्रोटीन-आधारित कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन है, जो हल्के और गंभीर बीमारी के खिलाफ 100 फीसदी सुरक्षा प्रदान करती है।
कंपनी ने कहा कि उसकी योजना सितंबर अंत तक अमेरिका, यूरोप और अन्य जगहों पर टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेने की है और तब तक वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी।नोवावैक्स के अध्ययन में अमेरिका और मैक्सिको में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के करीब 30000 लोग शामिल थे।
उनमें से दो तिहाई को तीन हफ्तों के अंतराल पर टीके की दो खुराकें दी गईं, जबकि शेष को अप्रभावी टीका दिया गया। कोविड-19 के 77 मामले आए, जिनमें से 14 उस समूह से थे,  जिन्हें टीका दिया गया जबकि शेष मामले उनमें थे, जिन्हें अप्रभावी (डमी) टीका दिया गया था।
ये भी पढ़ें
बंगाल में 1 जुलाई तक पाबंदी बढ़ी, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे बार, रेस्टोरेंट