• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Waugh's manager helped India's disabled cricketers
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (16:25 IST)

स्टीव वॉ के मैनेजर ने की भारत के दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद

स्टीव वॉ के मैनेजर ने की भारत के दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद - Steve Waugh's manager helped India's disabled cricketers
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हर्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिये 1.5 लाख रुपए की धनराशि जुटाई। 
 
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) के सचिव रवि चौहान ने बुधवार को बताया कि मेडकाफ ने पीसीसीएआई के तहत आने वाले दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए यह कदम उठाया। 
 
उन्होंने कहा, ‘जब मेडकाफ को पता चला कि पीसीसीएआई से जुड़े कुछ दिव्यांग क्रिकेटर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो तब उन्होंने धनराशि जुटाने का फैसला किया।’ चौहान ने कहा, ‘उनके प्रयासों से 1,50,000 रुपए जुटाए गए। यह धनराशि पीसीसीएआई के 30 सबसे अधिक जरूरतमंद खिलाड़ियों को भेजी गई। प्रत्येक खिलाड़ी को 5-5 हजार रुपए दिए गए।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
नौकरियों में कटौती और ए टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया