रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh CM
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 18 मार्च 2017 (15:03 IST)

यूपी में मुख्यमंत्री पद की होड़, सर्मथकों ने नहीं मानी हार

यूपी में मुख्यमंत्री पद की होड़, सर्मथकों ने नहीं मानी हार - Uttar Pradesh CM
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का चयन भाजपा के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है। एक ओर मीडिया में मनोज सिन्हा इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं तो केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के समर्थक भी हार मानने को तैयार नहीं है। 
 
ताजा घटनाक्रम के अनुसार मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया गया है। पुस्तैनी गांव जा रहे सिन्हा तुरंत चार्टर फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। इससे ठीक पहले अचानक यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
 
सुत्रों के अनुसार मौर्य ने इस मुलाकात में अमित शाह के सामने अपनी बात रखी और कहा कि यूपी चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ उन्होंने कितनी मेहनत से काम किया। वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने से पहले उनकी बात सुनी जाए। मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ जबकि अमित शाह देहरादून के लिए रवाना हो गए।
 
मौर्य के समर्थकों ने भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग है। उन्होंने लखनऊ के भाजपा ऑफिस पहुंचकर मौर्य को यूपी का सीएम बनाए जाने की मांग की और उनके समर्थन में नारेबाजी की। उधर योगी आदित्यनाथ के समर्थक भी भाजपा दफ्तर पहुंचे और उनके समर्थन में नारे लगाए। 
ये भी पढ़ें
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली