रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP Police ends job of 25000 homeguards
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (17:38 IST)

यूपी पुलिस ने 25000 होमगार्डों को नौकरी से निकाला, जानिए वजह

UP Police
लखनऊ। यूपी पुलिस ने विभिन्न जिलों में तैनात 25000 होमगार्डों को नौकरी से निकाल दिया। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि बजट की कमी के चलते होमगार्ड जवानों को हटाने का फ़ैसला लिया गया है।
 
यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 25000 होमगार्ड को ड्यूटी से हटाने का फ़ैसला अगस्त 2019 में चीफ़ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बजट की कमी के चलते होमगार्ड जवानों को हटाने का फ़ैसला लिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि होमगार्ड स्वंयसेवकों को मिलने वाला दैनिक भत्ता पुलिस के बराबर होना चाहिए। इसके बाद यूपी में होमगार्डों का दैनिक भत्ता 500 रुपए से बढ़ाकर 672 रुपए किया गया था। अब बजट का हवाला देकर बड़ी संख्या में होमगार्डों की छुट्टी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख होमगार्ड अपने सेवाएं दे रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि होमगार्डों को 25 के बजाए 15 दिन की ही ड्यूटी मिलेगी। होमगार्डों को भुगतान उनकी ड्यूटी के आधार पर किया जाता है। 
ये भी पढ़ें
अगला युद्ध हम 'स्वदेशी टेक्नोलॉजी' से लड़ेंगे और जीतेंगे भी-बिपिन रावत