केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक
पटना। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का यहां निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए मां को बेहद धार्मिक और दृढ़ संकल्प वाली महिला के तौर पर याद किया।
प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मेरी मां बिमला प्रसाद कल रात स्वर्ग सिधार गईं। वे कुछ समय से बीमार थीं। मेरी मां बेहद धार्मिक और दृढ़ संकल्प वाली महिला थीं। वे शुरुआत से ही पार्टी की समर्थक रहीं। उन्होंने महिला स्वयंसेवक के तौर पर बिहार में जेपी आंदोलन में हिस्सा लिया था। प्रसाद ने मां के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुझे स्मरण आता है कि अटलजी, दीनदयालजी और नानाजी देशमख ने पटना की अपनी यात्रा के दौरान उनके हाथों के बने भोजन और आतिथ्य का आनंद लिया। वे मेरी प्रेरणास्रोत थीं और मेरे जीवन की समस्त उपलब्धियां उन्हीं के आशीर्वाद की देन है। प्रसाद के पिता ठाकुर प्रसाद जनसंघ के बहुत बड़े नेता थे और वे 1970 के दशक में जनता पार्टी सरकार में मंत्री रहे।
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है। कुमार ने प्रसाद को फोन कर उन्हें सात्वंना दी। परिवार के सूत्रों के अनुसार 90 वर्षीय बिमला प्रसाद ने गुरुवार रात को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। (भाषा)