गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uncle raped his own niece in Kanpur dehat
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (15:11 IST)

रिश्तों को किया शर्मसार, चाचा करता रहा भतीजी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज

रिश्तों को किया शर्मसार, चाचा करता रहा भतीजी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज - Uncle raped his own niece in Kanpur dehat
कानपुर देहात। चाचा-भतीजी, बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना कानपुर देहात के थाना सिकंदरा की है, जहां पर एक चाचा ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी बेटी समान भतीजी को दुष्कर्म का शिकार बनाया। बाद में जब वह गर्भवती हो गई तो मामले का खुलासा हुआ।

बाद में परिजनों ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की, वहीं पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी का मेडिकल कराते हुए आरोपी चाचा की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

पेट में उठा दर्द तब हुई जानकारी : सिकंदरा थाना के अंतर्गत एक गांव की किशोरी परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती थी, वहीं पास में उसका चाचा भी रहता था, जिसके चलते चाचा के घर आना जाना था लेकिन इसी दौरान चाचा ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए किशोरी के साथ जबरन संबंध बना लिए और वह घर में किसी को न बताए इसको लेकर किशोरी पर दबाव बनाता रहा और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई।

लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी।जब किशोरी के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे लेकर जब अस्पताल गए तब परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई। जब उन्होंने किशोरी से पूछा तो घबराकर उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दे दी।

गुरुग्राम पुलिस ने स्थानांतरित किया मुकदमा : परिजनों को किशोरी के चाचा की इस करतूत के बारे में जब जानकारी हुई तो वह तत्काल गुरुग्राम के थाना शास्त्री नगर शिकायत लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने अपराध संख्या शून्य पर मुकदमा दर्ज कर मामले को उत्तर प्रदेश के सिकंदरा स्थानांतरित कर दिया।

जिसके बाद सिकंदरा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी है।साथ ही किशोरी को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भी भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
Reliance AGM : दिसंबर 2023 तक पूरे देश में Jio 5G सर्विस, रिलायंस करेगी 2 लाख करोड़ का निवेश