रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two trains collide in Hyderabad, several injured
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (09:53 IST)

हैदराबाद में ट्रेनों की टक्कर में 12 यात्री घायल, सामने आया CCTV फुटेज

Hyderabad
हैदराबाद। काचिगुडा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक एमएमटीएस ट्रेन पास खड़ी अन्य ट्रेन से जा टकराई। इसमें कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एमएमटीएस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकरा गई।
 
घटना की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बचाव शुरू किया। घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद में ट्रेन हादसे की खबर मिली और सहायता और निगरानी के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सहायता प्रदान कर रहा है और उनकी व्यवस्था कर रहा है।
ये भी पढ़ें
कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य राम मंदिर की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी