शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Two story building collapsed in Kolkata
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जुलाई 2018 (11:30 IST)

कोलकाता में दो मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, दो जख्मी

कोलकाता में दो मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, दो जख्मी - Two story building collapsed in Kolkata
सांकेतिक फोटो

कोलकाता। कोलकाता के मध्य हिस्से में भारी बारिश के बाद आज एक मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ जब शहर के मुचिपारा पुलिस थाने में बैठकखाना रोड पर स्थित दो मंजिला 'जर्जर' इमारत गिर गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। पुलिस अभी यह पुष्टि नहीं कर सकी है कि वह इमारत में रहता था या फुटपाथ पर सोने वाला कोई बेघर व्यक्ति था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो घायलों को गंभीर हालत में पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है कि क्या कोई मलबे के नीचे फंसा है। स्थानीय काउंसिलर के अलावा दमकल, सिविल डिफेंस के अधिकारियों, कोलकाता पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन कर्मियों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें
पंढरपुर यात्रा में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, घर में ही किया भगवान विट्ठल का अभिषेक