शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chennai under construction
Written By
Last Updated : रविवार, 22 जुलाई 2018 (16:15 IST)

चेन्नई में निर्माणाधीन इमारत का मचान गिरने से 1 की मौत, 32 घायल

Chennai
चेन्नई। निर्माणाधीन इमारत का मचान गिरने से यहां 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। मचान में क्षमता से अधिक लोग चढ़े थे। कन्दंकावादी के पास घटनास्थल पर पहुंचे तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने पत्रकारों को बताया कि घटना शनिवार शाम 7 बजकर करीब 15 मिनट पर हुई।
 
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश बबलू नामक 1 व्यक्ति की मौत हो गई। 27 लोगों को बचाया गया है और सभी का अस्पताल में इलाज जारी है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इसके अलावा 5 लोगों को भर्ती नहीं किया गया लेकिन उनका इलाज जारी है।
 
राधाकृष्णन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ओल्ड महाबलीपुरम मार्ग स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती 16 लोगों को अन्यत्र न भेजने का निर्देश दिया है और उनके इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। भर्ती कराए गए लोगों में से 3 की सर्जरी की गई है। घटना में घायल अन्य 12 लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)