बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two people die in a 21 storey building in Mumbai
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (23:48 IST)

मुम्बई में 21 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

Mumbai
मुम्बई। मुम्बई के अंधेरी उपनगरीय इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार शाम आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह जानकारी दमकल विभाग ने दी।
 
 
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने तीन व्यक्तियों को निकाला जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि आग रात आठ बजकर 21 मिनट पर 21 मंजिल इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी। अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर चौथी और सातवीं मंजिल को खाली करा लिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां और चार बड़े टैंकर लगाये गए हैं और फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।