गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Twitter celebrates epic Baghpat clash anniversary with memes and jokes. See here
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (17:15 IST)

Baghpat fight : बागपत फाइट की सेकंड एनिवर्सरी, लोग याद कर रहे आइंस्टीन चाचा के दांवपेंच

Baghpat fight : बागपत फाइट की सेकंड एनिवर्सरी, लोग याद कर रहे आइंस्टीन चाचा के दांवपेंच - Twitter celebrates epic Baghpat clash anniversary with memes and jokes. See here
इतिहास में कई युद्धों और उन युद्धों के नायकों को याद रखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया आज बैटल ऑफ बागपत (Battle Of Baghpat) को याद कर रहा है। जी हां, आप शायद भूल गए... तो चलिए कोई बात नहीं... ट्‍विटर पर चल रहे हैशटेग आपको आइंस्टीन चाचा की याद दिला देंगे। आज से एक साल पहले ट्‍विटर पर बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कई लोग आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे थे।
इसमें एक उम्रदराज व्यक्ति डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह दावपेंच अपना रहे थे। कई लोगों ने इन चाचा की हेयर स्टाइल देखते हुए इन्हें आइंस्टीन नाम दिया था।
तो आज उसे एक साल पूरा हो गया है और लोग इसे अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘बैटल ऑफ बागपत’ (Battle Of Baghpat) Baghpat fight, ट्रेंड कर रहा है। इसे लेकर कई फोटो और पुराना वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं। 

Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, एकनाथ शिंदे के पास ही रहेगा शिवसेना का ‘तीर-कमान'