LinkedIn पर कैसे करें अपनी Personal Branding?
- ईशु शर्मा
आज के डिजिटल दौर में अपनी पर्सनल ब्रांडिंग (personal branding) करना करियर एडवांसमेंट (career advancement) के लिए बहुत ज़रूरी है। एक अच्छी पर्सनल ब्रांडिंग की मदद से आप कॉम्पिटिटिव जॉब (competitive job) पा सकते हैं या जॉब मार्किट (job market) में अच्छी कंपनियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। पर्सनल ब्रांडिंग के लिए आप दुनिया का सबसे प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म (professional social media platform) लिंकेडीन (LinkedIn) का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि आज के डिजिटल युग में लिंकेडीन जॉब का एक बेहतरीन विकल्प है। चलिए जानते हैं कि क्या होता है पर्सनल ब्रांडिंग का मतलब...
क्या है पर्सनल ब्रांडिंग?
पर्सनल ब्रांडिंग का मतलब है खुद का विज्ञापन करना या खुद के नाम को मशहूर करना। आप पर्सनल ब्रांडिंग किसी भी सोशल मीडिया के ज़रिए कर सकते हैं। अकसर लोग पर्सनल ब्रांडिंग के लिए ज़्यादा कांटेक्ट (contact) बनाते हैं और अपने किए हुए काम को सोशल मीडिया पर वीडियो, फोटो या कंटेंट के माध्यम से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप भी लिंकेडीन की मदद से अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कर सकते हैं।
1. लिंकेडीन प्रोफाइल की पूरी डिटेल्स भरें : अपने पर्सनल ब्रांड (personal brand) को बनाने के लिए आपको लिंकेडीन की प्रोफाइल की पूरी डिटेल (detail) भरना ज़रूरी हैं। आपकी प्रोफाइल की हेडलाइन (headline) आपके काम को दर्शानि चाहिए और आपकी प्रोफाइल फोटो प्रोफेशनल होनी चाहिए। इसके साथ ही 'about' में आप अपने किए हुए काम और अपने बारे में संक्षेप रूप से बताएं। आप अपने अनुभव, अचीवमेंट्स और किए हुए ख़ास प्रोजेक्ट्स को भी प्रोफाइल में दर्शाएं।
2. इंगेजमेंट बढ़ाएं : अक्सर लोग लिंकेडीन प्रोफाइल बनाने के बाद महीनों तक लिंकेडीन नहीं खोलते जिससे आपकी प्रोफाइल इनएक्टिव (inactive)लगती है। पर्सनल ब्रांडिंग को बनाने के लिए अपने नाम को दूसरों तक ले जाएं यानी इंगेजमेंट(engagement) बढ़ाएं। आप दूसरों की पोस्ट को लाइक और कमेंट करें, अपने काम से जुड़े ग्रुप को ज्वाइन करें, लोगों को मैसेज के ज़रिए अपने काम को बताएं और सबसे महत्वपूर्ण कनेक्शन बढ़ाएं।
3. लिंकेडिंग पर पोस्ट करें : आप अपने काम को फोटो, वीडियो या कंटेंट की मदद से लोगों को बताएं। आपको हर दिन पोस्ट (post) करने की ज़रूरत नहीं है आप महीने में 3 पोस्ट करें जिससे आपके पोस्ट के इम्प्रैशन (impression) बढ़ेंगे। लिंकेडीन के अलग अलग फीचर को इस्तेमाल करें यानी आप आर्टिकल भी अपलोड करें और दूसरों की पोस्ट को रिपोस्ट (repost) भी करें। इससे लोग आपके इंटरेस्ट को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
4. कंपनी के नियोक्ताओं से कनेक्शन बनाएं : लिंकेडीन जॉब सर्च करने का एक बेहतरीन स्रोत है ऐसे में आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कंपनी सर्च करें और उस कंपनी के नियोक्ताओं (recruiters) से कनेक्शन बनाएं ताकि वो आपके काम को देख पाएं या आप उनकी नज़रों में बने रहें।