गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. What is Chatsonic
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (18:29 IST)

क्या है Chatsonic? क्यों है ये ChatGPT से बेहतर?

क्या है Chatsonic? क्यों है ये ChatGPT से बेहतर? - What is Chatsonic
- ईशु शर्मा 
 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) के इस दौर में इंटरनेट पर कई तरह के AI टूल (tool) मौजूद हैं जिसकी मदद से आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर ChatGPT काफी ट्रेंड में रहा है जिसे लोगों ने गूगल से भी बेहतर माना है, पर हर टेक्नोलॉजी की कुछ कमियां भी होती हैं। इन कमी को पूरा करने के लिए Chatsonic AI चैटबॉट (chatbot) को बनाया गया है जो ChatGPT का भी कॉम्पिटिटर (competitor) है या ChatGPT की तरह एक बेहतर विकल्प है। चलिए जानते हैं कि क्या है Chatsonic.
 
क्या है Chatsonic?
Chatsonic एक AI चैटबॉट है जो Writesonic द्वारा बनाया गया है। इसमें आप अपने सवालों का आसानी से उत्तर पा सकते हैं और साथ ही आप इसमें वॉइस कमांड(voice command) के ज़रिए भी अपने सवाल पूछ सकते हैं जो कि आप ChatGPT में नहीं कर सकते। Chatsonic आपको नेचुरल टोन(natural tone) में ही कंटेंट प्रदान करेगा यानि आपका कंटेंट रोबोटिक(robotic) जैसा नहीं लगेगा। ऐसे कई फीचर्स Chatsonic आपको प्रदान करेगा जो ChatGPT से कई बेहतर है।
 
क्या है Chatsonic के फीचर्स? 
 
1. वॉइस कमांड : Chatsonic के ज़रिए आप अपने सवाल बोलकर भी पूछ सकते हैं या सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण शब्द बोलकर भी आप पूरी सुचना ले सकते हैं। 
 
2. तथ्यात्मक कंटेंट : Chatsonic गूगल सर्च इंजन(goole search engine) से ही डाटा को कलेक्ट करता है और ये आपको तथ्यों के साथ ताज़ा ख़बरों पर आर्टिकल(article) बनाकर दे सकता है। 
 
3. इमेज जनरेटर : आप ChatGPT से इमेज (image) प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि वो एक चैट बेस्ड(chat based) AI है पर Chatsonic के ज़रिए आप कोई भी आई इमेज जेनेरेट(image generate) कर सकते हैं। 
 
कैसे करें Chatsonic का प्रयोग?
 
-गूगल पर आप ‘Writesonic' सर्च करें 
-Writesonic के मेनू से 'Chatsonic विकल्प पर क्लिक करें।