बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tuticorin vedabta plant closure of
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (18:51 IST)

तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट को बंद करने के आदेश

tuticorin
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि आंदोलन के चलते प्लांट पिछले कुछ दिनों से बंद ही पड़ा है। 
 
गौरतलब है कि प्लांट का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने लोगों को यह विश्वास दिलाया था कि कॉपर प्लांट को बंद कराने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सदन में रेजॉल्यूयशन लाया जाएगा। 
पनीरसेल्वम ने तूतीकोरिन पहुंचकर कहा था कि अस्पताल में भर्ती घायल प्रदर्शनकारियों की कुछ मांगें हैं जिन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इस आरोप का भी खंडन किया कि पुलिस लोगों के घर जाकर उन्हें परेशान कर रही है। हालांकि सेल्वम को पीड़ि परिवार के लोगों का विरोध भी सहना पड़ा था। 
ये भी पढ़ें
6,900 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी