• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Truck accident
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (17:28 IST)

ट्रक दीवार से टकराया, 5 लोगों की मौत

Truck accident
गाजीपुर। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित नोनहरा क्षेत्र में एक ट्रक के दीवार से जा टकराने से उस पर सवार 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बलिया जिले के दुबहर गांव के रहने वाले कुछ मजदूर मंगलवार देर रात खेत में काम करने के लिए ट्रक पर सवार होकर इलाहाबाद के नैनी जा रहे थे। रास्ते में कठवा मोड़ पर पुल कमजोर होने के कारण बनाई गई ईंट की दीवार को ट्रक का चालक अंधेरे के कारण देख नहीं पाया और उसका वाहन उस दीवार से जा टकराया।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में पिंद कुमार (45), बहली देवी (65), राधिका देवी (40) और चपकेनी देवी (36) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमला देवी (50) ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या लादेन की मौत का सबूत किसी ने मांगा था?