• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. बिहार में लॉकडाउन के दौरान ऑड एवं ईवन तर्ज पर होगा गाड़ियों का परिचालन
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (09:31 IST)

Lockdown 4: बिहार में ODD-EVEN की तर्ज पर चलेंगी गाड़ियां

Vehicles
पटना। बिहार में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक कारणों से कहीं आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों का परिचालन ऑड-ईवन के तर्ज पर किए जाने का निर्णय किया गया है।
संकट प्रबंधन समूह की बैठक में मंगलवार को लिए गए इस निर्णय के आलोक में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक को अनुपालन का निर्देश दिया है।
 
उन्होंने बताया कि सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ऑड नंबर के वाहन चलेंगे तथा मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को ईवन नंबर के वाहन चलेंगे। ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालक के अतिरिक्त मात्र 2 व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी।
 
परिवहन सचिव ने बताया कि टैक्सी, कैब, ओला, उबर आदि का परिचालन जिले के अंदर किया जाएगा एवं उसमें चालक के अतिरिक्त 2 व्यक्तियों को बैठाने की अनुमति होगी। (भाषा)