चेन्नई के श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् को दान में दिए 6 करोड़ रुपए
Tirupati Devasthanam: चेन्नई के एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) (Tirupati Devasthanam) को 6 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु वर्धमान जैन ने श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (SVBC) को 5 करोड़ रुपए और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपए दान में दिए।
ALSO READ: तिरुपति विवाद पर बोले शंकराचार्य, सरकार के पास ना हो मंदिरों का प्रबंधन
रविवार रात टीटीडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तिरुमला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम् में उन्होंने एसवीबीसी के लिए टीटीडी को 5 करोड़ रुपए और एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट के लिए 1 करोड़ रुपए के डिमांड ड्राफ्ट सौंपे। एसवीबीसी टीटीडी का टेलीविजन चैनल है, जो असंख्य भक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण करके हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार करता है जबकि एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट गायों की रक्षा और इसके आध्यात्मिक महत्व पर जोर देने पर केंद्रित है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta