मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thunderclap in many districts of Uttar Pradesh, 7 people died
Written By
Last Updated : रविवार, 11 जुलाई 2021 (21:28 IST)

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात, 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात, 7 लोगों की मौत - Thunderclap in many districts of Uttar Pradesh, 7 people died
कौशाम्बी/ फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। सभी जगह नुकसान के आकलन के निर्देश  उपजिलाधिकारियों को दिए गए हैं। आकलन होने के बाद शासन के निर्देश पर मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

कौशाम्बी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मुड़िया डोली गांव में खेत में धान की रोपाई के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से रुकमा (12) की मौके पर ही मौत हो गई। सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव निवासी मूरत ध्वज (50) साइकल से दवा लेने पुरखास बाजार जा रहा था। रास्ते में बारिश होने के कारण वह एक पेड़ के नीचे रुक गया।

उसी समय पेड़ पर बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से मूरत ध्वज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसी थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी रामचंद्र (32) की भी खेत में घास काटते वक्त गिरी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टिकरी नागी गांव में धान की रोपाई करते समय मयंक सिंह (15) पर बिजली गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि सभी मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
उधर, फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में दोपहर में हुई बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद के नगला उमर निवासी 50 वर्षीय हेमराज और रामसेवक (40) बारिश से बचने के लिए खेत में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शिकोहाबाद क्षेत्र के ही नगला चाट निवासी अमर सिंह (60) की भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सिंह ने बताया कि सभी जगह नुकसान के आकलन के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए गए हैं। आकलन होने के बाद शासन के निर्देश पर मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Virgin Galactic space launch : रचा इतिहास, भारत की बेटी शिरीषा बांदला के साथ Richard Branson ने भरी अंतरिक्ष की उड़ान