मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people of the same family died due to Celestial electricity
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जुलाई 2021 (01:19 IST)

झारखंड : वज्रपात से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, ढाई वर्ष का बच्चा भी झुलसा

झारखंड : वज्रपात से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, ढाई वर्ष का बच्चा भी झुलसा - 5 people of the same family died due to Celestial electricity
खूंटी (झारखंड)। झारखंड के खूंटी जिले में कर्रा प्रखंड अंतर्गत लरता पंचायत के डहुटोली में शनिवार शाम को वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि उनका ढाई वर्ष का एक अन्य बच्चा झुलस गया।

खूंटी के उपायुक्त शशिरंजन ने बताया कि परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक बारिश होने लगी और उससे बचने के लिए सभी लोगों ने निकट के एक पेड़ के नीचे शरण ले ली।

उनके अनुसार दुर्भाग्यवश उसी समय पेड़ पर वज्रपात हो गया जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि परिवार का एक ढाई वर्ष का बच्चा झुलस गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
4 दिन में 70 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, जुलाई में पहली बार बढ़े डीजल के दाम