शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. hot air ballon crashes in Mexico, 5 Killed
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (08:58 IST)

दर्दनाक, बिजली के तारों से टकराया हॉट एयर बैलून, 5 लोगों की मौत

दर्दनाक, बिजली के तारों से टकराया हॉट एयर बैलून, 5 लोगों की मौत - hot air ballon crashes in Mexico, 5 Killed
न्यू मेक्सिको। गर्म हवा के गुब्बारे (हॉट एयर बैलून) के न्यू मेक्सिको के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्के में बिजली के तारों से टकरा जाने से गुब्बारे में हवाई सैर का मजा ले रहे 5 लोगों की मौत हो गई। 
 
पुलिस के प्रवक्ता गिल्बर्ट गालेगोस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे शहर के पश्चिमी इलाके में हुई। हादसे में मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और केवल इतना बताया गया कि पायलट सहित तीन पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि कई रंगो वाला गुब्बारा बिजली की तारों के ऊपर पहुंच गया। तारों की चपेट में आने के बाद इसमें आग लग गई और यह 30 मीटर नीचे गिर गया।
 
सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस स्थान पर गुब्बारा गिरा, वह भीड़-भाड़ वाला इलाका है और वहां मौजूद लोग दमकल विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं। गालेगोस ने कहा कि अगर हवा तेज हो तो गर्म हवा के गुब्बारे को संभालना मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, 12 से 18 साल के बच्चों को जल्द लगेगी कोरोना वैक्सीन