राज ठाकरे के काफिले में तीन वाहन आपस में टकराए, रैली के लिए जा रहे हैं औरंगाबाद
अहमदनगर। एमएनएस राज ठाकरे के काफिले के वाहनों में हादसा हो गया है। खबरों के मुताबिक यह हादसा अहमदनगर के पास घोडेगांव के पास हुआ। राज ठाकरे रैली करने के लिए औरंगाबाद जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक हादसे में निर्देशक केदार शिंदे और अभिनेता अंकुश चौधरी के वाहनों को क्षति पहुंची है। औरंगाबाद में रविवार को एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे की बड़ी रैली होना है।