राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप, बाड़मेर में पारा 43.2 डिग्री
जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में तेज गर्मी जारी है, जहां बीते 24 घंटों में बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान फलोदी में 42.8 डिग्री, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीमावर्ती जैसलमेर जिले में 42.2 डिग्री, चुरू में 41.8 डिग्री, जालोर में 41.7 डिग्री, सिरोही और जोधपुर में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है और गत कई दिनों से गर्म और तेज हवाएं और लू चल रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी बीकानेर और चुरू में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।(भाषा)