1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The man trapped in the railway tracks narrowly escaped
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (17:03 IST)

रेल पटरियों में फंसा शख्स बाल-बाल बचा, पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर गई...

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'। इसी कहावत को राजधानी पटना से सटे फतुहां रेलवे स्टेशन पर घटी एक घटना का वीडियो चरितार्थ कर रहा है। यहां एक शख्स रेल पटरियों के बीच फंस गया, तभी पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उसे खरोंच तक नहीं आई।

खबरों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना के पास एक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार 24 फरवरी की सुबह ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

यहां एक शख्स जब पटना-झाझा पैंसेजर ट्रेन पर शख्स चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी, तो वह तुरंत पटरी पर लेट गया।इस बीच सारी बोगियां उसके ऊपर से गुजर गईं। बाद में जब वो उठा तो लोग चौंक गए, क्योंकि वह पूरी तरह सुरक्षित था।