मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. person who came back alive after touching death
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (17:57 IST)

मौत को छूकर जिंदा लौटा शख्स, बाइक के उड़े परखच्चे (video)

मौत को छूकर जिंदा लौटा शख्स, बाइक के उड़े परखच्चे (video) - person who came back alive after touching death
कई बार हमारी जल्दबाजी से जान पर बन आती है और अक्सर हम जल्दबाजी में कई गलतियां कर बैठते हैं। जब भी हम रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते हैं तो फाटक खुलने का इंतजार करने के बजाय फटाफट वहां से निकलने का सोचते हैं।

रेलवे द्वारा कई चेतावनियों के बावजूद हम रेलवे क्रॉसिंग पर लगे फाटक के नीचे झुककर पार करने की कोशिश करते हैं। कई बार कुछ लोग जानलेवा घटना के शिकार हो जाते हैं।
कुछ ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है जिसमें एक शख्स रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की हड़बड़ाहट में शख्स अपनी जान गंवा सकता था।

हालांकि वह बाल-बाल बच गया, वरना उसकी जान जा सकती थी। इस आशय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें दिख रहा है कि पटरी पार करने के दौरान अचानक रेल के आ जाने पर शख्स बाइक छोड़कर दूर हो जाता है तथा बाइक चकनाचूर हो जाती है और उसकी जान बच जाती है।