• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Grishma Murder Case in surat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (15:37 IST)

दर्दनाक! सिरफिरे और बर्बर आशिक ने घरवालों के सामने ही युवती की गला रेतकर हत्या कर दी

दर्दनाक! सिरफिरे और बर्बर आशिक ने घरवालों के सामने ही युवती की गला रेतकर हत्या कर दी - Grishma Murder Case in surat
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना में एक सिरफिरे आशिक ने घरवालों के सामने ही 21 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने युवती के हत्या के बाद खुद भी जहर खा लिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां 50 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे। 
 
बताया जा रहा है कि फेनिल पंकज गोयानी नामक यह सिरफिरा आशिक लंबे समय से युवती ग्रीष्मा का पीछा कर रहा था। ग्रीष्मा को फेनिल की हरकतें बिलकुल भी पसंद नहीं थीं। उसने फेनिल की शिकायत अपने भाई और चाचा से की थी। उन्होंने इसके लिए फेनिल को डांट लगाई थी। 
 
इस डांट के बाद फेनिल बौखला गया और शनिवार शाम बदला लेने की नीयत से धारदार हथियार लेकर ग्रीष्मा के घर पहुंच गया। हथियार के दम पर उसने युवती को बंधक बना लिया और दिनदहाड़े करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में युवती का गला रेतकर हत्या कर दी। 
 
इतना ही नहीं विरोध करने पर हत्यारे ने ग्रीष्मा के चाचा और भाई को भी घायल कर दिया। फेनिल ने युवती की हत्या के बाद जहर खाकर अपने हाथ की नस भी काट ली। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और गिरफ्तार भी कर लिया गया। युवती का परिवार मूल रूप से मूल रूप से सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले के नागलपुर का रहने वाला है।