• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thakor community bans mobile phone for unmarried women
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2019 (09:01 IST)

ठाकोर समुदाय का फरमान, अब मोबाइल नहीं चला सकेंगी अविवाहित महिलाएं

ठाकोर समुदाय का फरमान, अब मोबाइल नहीं चला सकेंगी अविवाहित महिलाएं - Thakor community bans mobile phone for unmarried women
पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले में ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने अविवाहित महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध और अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता पर जुर्माना लगाने का एक फरमान जारी किया है।
 
समुदाय के एक नेता ने बताया कि जिले के दांतीवाड़ा तालुक में 12 गांवों में समुदाय के बुजुर्गों ने 14 जुलाई को एक बैठक में सर्वसम्मति से यह फरमान जारी किया।
 
बैठक में जारी फरमान के अनुसार, 'अविवाहित महिला को मोबाइल फोन नहीं रखना चाहिए। यदि उन्हें मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है तो उनके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।' बैठक के दौरान नेताओं ने कहा कि अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता को डेढ़ से दो लाख रुपए जुर्माना भरना होगा।
 
क्यों लगाया प्रतिबंध : इस सवाल का जवाब देते हुए दांतीवाड़ा से समुदाय के एक नेता सुरेश ठाकोर ने कहा कि लड़कियों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर ने भी कहा कि लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर रोक में उन्हें कुछ गलत नहीं दिखाई देता। उन्हें तकनीक से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
 
डीजे, आतिशबाजी पर भी रोक : इसके अलावा शादी समारोहों पर अनावश्यक खर्च कम करना भी इन फैसलों में शामिल है। इनमें डीजे, आतिशबाजी और बड़ी बारातों पर रोक का फरमान है।
 
विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वह शादियों में अनावश्यक खर्च रोकने के फैसले का स्वागत करते हैं ताकि शिक्षा पर अधिक धन खर्च किया जा सके।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई में 100 साल पुरानी इमारत गिरी, हादसे में 13 की मौत, रातभर चला राहत और बचाव कार्य