गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Building collapse in Mumbai, 13 dies, NDRF rescue operation
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2019 (09:14 IST)

मुंबई में 100 साल पुरानी इमारत गिरी, हादसे में 13 की मौत, रातभर चला राहत और बचाव कार्य

मुंबई में 100 साल पुरानी इमारत गिरी, हादसे में 13 की मौत, रातभर चला राहत और बचाव कार्य - Building collapse in Mumbai, 13 dies, NDRF rescue operation
मुंबई। दक्षिण मुंबई के भीड़-भाड़ वाले डोंगरी इलाके में चार मंजिला रिहायशी इमारत गिरने से अभी तक 13 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी देते हुए एनडीआरएफ ने बुधवार को बताया कि राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
 
NDRF बटालियन के पीआरओ सचिदानंद गावडे ने कहा, 'अभी तक कुल 13 लोगों (छह पुरूष, चार महिला और तीन बच्चे) को मृत घोषित किया गया है जबकि घायल हुए नौ लोगों का इलाज चल रहा है।' उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य पूरी रात चला और अभी भी जारी है।
 
अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना दी गई है कि हादसे के वक्त इमारत के भूतल पर बने एक कैफे में कुछ ग्राहक मौजूद थे। किसी को उनकी संख्या का अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, 'उन्हें बचाने का हमारा काम अभी भी शेष है।'
 
मुंबई के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि दमकल कर्मियों ने मलबे से छह से आठ साल उम्र के दो बच्चों निकाला। उन्होंने कहा, 'दोनों बच्चों को 108 एम्बुलेंस में सर जेजे अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।' बचाव कार्य के दौरान एक दमकलकर्मी घायल भी हुआ है।
 
बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह तीन और शव निकाले गए हैं और उन्हें पास के अस्पतालों में भेजा गया है। उनके संबंध में अभी डॉक्टरों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कानून व्यवस्था पर सदन से सड़क तक आज सरकार को घेरेगी भाजपा