• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Guard Ramjal Meena takes admission in JNU, Know his success story
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2019 (07:59 IST)

JNU में सिक्यूरिटी गार्ड था अब वहीं करेगा पढ़ाई, जानिए राजमल मीणा की सक्सेस स्टोरी

JNU में सिक्यूरिटी गार्ड था अब वहीं करेगा पढ़ाई, जानिए राजमल मीणा की सक्सेस स्टोरी - Guard Ramjal Meena takes admission in JNU, Know his success story
देश के सबसे बेहतर शिक्षण संस्थानों में शुमार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सपना वैसे तो बेहतर करियर की चाह लिए हर स्टूडेंट देखता है ‍लेकिन राजस्‍थान के एक गांव से आए राजमल मीणा की कहानी इन सबसे जुदा है। 5 सालों से यहां गार्ड की नौकरी कर रहे हैं राजमल ने कठिन परिश्रम के बल पर यहां बीए रशियन हॉनर्स की प्रवेश परीक्षा पास की है। 
 
राजमल वैसे तो शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थे लेकिन वित्तिय परेशानियों की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर सके। JNU में गार्ड की नौकरी करते हुए उन्होंने यहीं पढ़ाई का सपना देखा और अपनी लगन से उसे सच भी कर दिखाया।
 
इस तरह JNU पहुंचे रामजल : रामजल के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। गांव में माता-पिता हैं। उन पर तीन बहनों की शादी की जिम्मादारी थी। 2003 में उन्होंने मजदूरी भी की। उस वक्त दिनभर काम करने पर 70 रुपए मिलते थे। मगर फिर एक दिन पिता ने कहा, पढ़ाई करो और कुछ बढ़िया करो। क्लास 5 से 10 तक क्लास में हमेशा पहला नंबर आता था इसलिए उन्हें कुछ उम्मीदें थीं। फिर वह जयपुर आ गए। वहां ओपन से बीए का फॉर्म भरा। वहां देखा एक सिक्यॉरिटी कंपनी में भर्ती हो रही थी। इसमें भर्ती हो गया। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए गुड़गांव पहुंचा, फिर दिल्ली मेट्रो में सिक्यॉरिटी गार्ड बना और फिर 2014 में जेएनयू पहुंच गए।
 
5 साल से कर रहे थे तैयारी : 2014 से ही राजमल ने जेएनयू में एडमिशन के लिए तैयारी कर रहे थे। पिछले साल ही उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से ओपन एजुकेशन के जरिए राजनीति विज्ञान, इतिहास और हिंदी में ग्रेजुएशन किया। इस मई 2019 में उन्होंने एग्जाम दिया और अब उसे क्रैक भी करके दिखा दिया। वह 'रशियन लैंग्वेज' में बैचलर कोर्स करेंगे।
ये भी पढ़ें
कुलभूषण जाधव पर फैसला आज, क्या पाकिस्तान की जेल से होंगे रिहा, मामले से जुड़ीं 10 खास बातें