सुलतानपुर में दिवाली पर पटाखे जलाने पर बवाल
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के गोसाईगंज क्षेत्र में दिवाली के दिन पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हुए पथराव में चार-पांच लोगों को हल्की चोट आई है।
पुलिस अधीक्षक अतिम वार्मा ने बताया कि गोसाईगंज इलाके के सैदपुर गांव में दीवाली के दिन बच्चे पटाखे जला रहे थे। इस दौरान घर के बाहर बंधी बकरी मालिक ने पटाखे जलाने से मना किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था।
इसी बात को लेकर शनिवार रात करीब नौ बजे दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस घटना में चार-पांच लोगों को सामान्य चोट आई हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद जिलाधिकारी के साथ वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पथराव में चोटिल लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। घटना के बाद वहां एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वर्मा ने बताया कि आगे विवाद ने बढ़े इस सिलसिले में दोनो पक्षों के लोगों के बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)