गुरुवार, 15 जनवरी 2026
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist killed in Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (10:50 IST)

कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, आतंकी ढेर

Kupwara encounter
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया। इलाके में दो अन्य आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के हाजिन इलाके आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ अभियान शुरू किया।
 
सुरक्षा बल जब एक खास इलाके की ओर बढ़ने लगे तब आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया ताकि बाकी बचे आतंकवादी वहां से भाग नहीं सके। 

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर हाल ही में कड़ी कार्रवाई की है। मुठभेड़ में कई शीर्ष आतंकियों को मौत के घाट उतारा दिया गया है। सेना का यह अभियान अभी भी जारी है। इस कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं।