शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana : massive fire in hyderabad scrap godown
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मार्च 2022 (09:27 IST)

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से 11 मजदूरों की मौत

Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 मजदूर जिंदा जल गए। मारे गए सभी मजदूर बिहार के थे। 
 
हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक भूतल पर आग लग गई। मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान के माध्यम से था जिसका शटर बंद था। हादसे में केवल एक मजदूर ही जिंदा बच सका, जो भागने में सफल रहा।
 
पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला और 9 दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया। सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 
 
बताया जा रहा है कि हादसा गोदाम में फाइबर केबलों में आग लगने की वजह से हुआ। गोदाम में खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे। इस कारण घना धुआं फैल गया और आग की तीव्रता और अधिक बढ़ गई।
ये भी पढ़ें
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप, रूस ने मानवीय काफिले पर किया हमला